Romantic Shayari,Sad Shayari, Love Shayari, Inspiration Story, Motivational Quotes, Healthy Life

Monday, 17 August 2020

Hindi Motivational Thoughts - ज़िन्दगी बदल देने वाली हिंदी सुविचार ।

1) ❛सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है

और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।❜


2) "कोशिश" न कर,तू सभी को ख़ुश रखने की,

नाराज तो यहाँ, कुछ लोग, खुदा से भी हैं....!!


3) हम भी लगाव रखते हैं

पर बोलते नही,

क्योकि हम रिश्ते निभाते है


तौलते नही..........

Hindi Motivational Thoughts - ज़िन्दगी बदल देने वाली हिंदी सुविचार ।

 


4) ❛दरवाज़ों पे खाली तख्तियां अच्छी नहीं लगती, 

मुझे उजड़ी हुई ये बस्तियां अच्छी नहीं लगती !


चलती तो समंदर का भी सीना चीर सकती थीं, 

यूँ साहिल पे ठहरी कश्तियां अच्छी नहीं लगती !


खुदा भी याद आता है ज़रूरत पे यहां सबको, 

दुनिया की यही खुदगर्ज़ियां अच्छी नहीं लगती !


उन्हें  कैसे  मिलेगी  माँ  के  पैरों  के तले  जन्नत, 

जिन्हें अपने घरों में बच्चियां अच्छी नहीं लगती !❜


5) कभी कभी मरहम नहीं.

जख्म भी इन्सान को जिंदा रखता है।


6) हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं !

समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !!


7) बहुत सोचा, बहुत समझा, बहुत देर तक परखा,

तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से बेहतर है


8) दस्तक और आवाज तो कानों के लिए है..

जो रुह को सुनाई दे उसे खामोशी कहते हैं..."


No comments:

Post a Comment