साकिया एक नजर जाम से पहले पहले
मुझे जाना है घर शाम से पहले पहले
साकिया एक नजर जाम से पहले पहले
मुझे जाना है घर शाम से पहले पहले
खुश हुआ ऐ दिल की मोहब्बत तो निभा दी तूने
लोग उजड़ जाते हैं अंजाम से पहले पहले
अब तेरे जिक्र से हम बात बदल देते हैं
कितने रहबत थे तेरे नाम से पहले पहले
सामने उम्र पड़ी है सब ए तन्हाई के
वह मुझे छोड़ गया शाम से पहले पहले
कितना अच्छा था कि हम भी जिया करते फराज
गैर मारूफ (अच्छी तरह से जानना)से अंजाम से पहले पहले
मारूफ- अच्छी तरह से जानना)
सब ए तन्हाई - बिल्कुल अकेलापन
रहबत- स्वागत करने वाले
Ahmed Faraz
No comments:
Post a Comment